कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि वे बाबा साहेब अंबेडकर के उसूलों को नहीं अपनाते हैं। खड़गे ने कहा कि मोदी सिर्फ बातें करते हैं। उन्होंने डबल मेंबर कांस्टिट्यूएंसी का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि अंबेडकर को हराने की कोशिश की गई थी। यह विवाद बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान और सम्मान को लेकर चल रही सियासी लड़ाई का हिस्सा है।